उत्तराखण्ड

बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, जेल भेजने और मुकदमों के खिलाफ उक्रांद ने जताए विरोध

देहरादून, Parvatsankalp,13,2023

उत्तराखंड क्रांति दल ने बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, जेल भेजने और केस दर्ज करने पर कड़ा विरोध जताया। पूर्व अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने तत्काल जेल में बंद युवाओं को रिहा करने की मांग की। उक्रांद कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए दिवाकर भट्ट ने कहा कि उक्रांद युवाओं की लड़ाई को लड़ेगा। बेरोजगारों को तत्काल जेल से रिहा किया जाए। उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को बिना शर्त वापस लिया जाए। ऐसा न होने पर उक्रांद आंदोलन करेगा। कहा कि नकल विरोधी कानून का पहला मुकदमा नकल का विरोध कर रहे छात्रों के खिलाफ ही कराया गया। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि सरकार सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि छोटे नेताओं के खिलाफ तो एसटीएफ से जांच कराई जा रही है। दूसरी ओर बड़े जिम्मेदार लोगों को बचाया जा रहा है। उन्होंने पंतनगर यूनिवर्सिटी तथा यूबीटीआर जैसी परीक्षा कराने वाली एजेंसियों के खिलाफ भी जांच कराने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, सुलोचना ईष्टवाल, उत्तरा पंत, संजय डोभाल, समीर मुंडेपी, सुनील ध्यानी, राजेंद्र गोसाई, मंजू रावत, सरोज रावत, रमा चौहान आदि मौजूद रहे।

Related posts

राज्य में फ़िल्म शूटिंग एवं फ़िल्म उद्योग में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है: डॉ. नितिन उपाध्याय

newsadmin

पुलिस प्रशासन ने की 117 पेटी शराब नष्ट

newsadmin

बूम पर बनने वाले स्नान घाट का हुआ भूमि पूजन

newsadmin

Leave a Comment