Uncategorized

उत्तराखंड : परिवहन मजदूर संघ ने किया निजीकरण का विरोध

काशीपुर, Parvatsankalp,21,01,2023

उत्तराचंल परिवहन मजदूर संघ ने परिवहन निगम के निजीकरण करने की साजिश और उपनल से भर्ती पर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने एआरएम को ज्ञापन देकर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होने पर 16 मार्च से मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी। शनिवार को डिपो परिसर में उत्तराचंल परिवहन मजदूर संघ की बैठक हुई। जिसमें काशीपुर, रुद्रपुर और रामनगर समेत अन्य डिपो से कर्मचारी शामिल हुए। संयोजक अशोक राय ने कहा कि सरकार परिवहन निगम को समाप्त करने की साजिश कर निगम का निजीकरण कर रही है। उन्होंने कहा यदि सरकार और प्रबंधन ने शीघ्र परिवहन निगम के निजीकरण पर रोक नहीं लगाई तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। प्रांतीय कोषध्यक्ष तारा जोशी ने कहा कि निजीकरण के मामले मे सरकार और प्रबंधन जान बूझकर मौन हैं। कहा कि निगम में वर्षों से अपना योगदान दे रहे चालक-परिचालों और कार्यशाला कार्मिकों को नियमित नहीं किया है। साथ ही पर्वतीय जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर पर्वतीय मार्गों पर निजी वाहन को अनुबंधन कर संचालित करने के आदिश निगम प्रबंधन दे रहा है। जिसका संगठन विरोध करता है। बताया कि 23 जनवरी तक डिपो स्तर से एआरएम को ज्ञापन दिए जाएंगे। उसके बाद 16 और 17 फरवरी को मंडलीय प्रबंधकों के माध्यम से ज्ञापन दिए जाएंगे। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो फिर वे 16 मार्च से मुख्यालय में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। इस दौरान मौजूद लोगों ने मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। यहां हरभजन सिंह, एलसी पांडे, अवतार सिंह, महेश राणा, रूप सिंह, पूरन जोशी, संजय शर्मा, ललित मोहन पांडे, ओमकार सागर आदि रहे।

मंडलीय प्रबंधक तकनीकी ने लिया वर्कशॉप का जायजा
काशीपुर। काठगोदाम मंडलीय प्रबंधक तकनीकी टीका राम ने शनिवार सुबह रोडवेज डिपो के कार्यशाला का निरीक्षण किया। मंडलीय प्रबंधक बनने के बाद यह उनका पहला निरीक्षण रहा। निरीक्षण में उन्होंने कार्यशाला में स्टोर, रजिस्टर, उपकरण आदि की जांच की। सीनियर फोरमैन आरसी पांडे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्यशाला में टूटे हुए डग को बनवाने की मांग की। इस पर उन्होंने डग की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। यहां जूनियर फोरमैन पुष्कर सिंह रावत, मैकेनिक वीर सिंह रहे।

Related posts

हादसा: उत्‍तराखण्‍ड में टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरा, 14 की मौत,  

newsadmin

भरतरी पहुंचे वन मुख्‍यालय, आखिर मिल ही गया चार्ज

newsadmin

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर किया महिलाओं को सम्मानित

newsadmin

Leave a Comment