उत्तराखण्ड

छात्रों ने प्रदर्शन कर विवि प्रशासन का पुतला दहन किया

नई टिहरी, parvatsankalp,20,01,2023

केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विवि प्रशासन का पुतला दहन किया। छात्रों ने कहा कि पूर्व में भी विवि प्रशासन को परिसर की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया गया, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। शुक्रवार को एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के छात्र संघ ने परिसर की समस्याओं के निराकरण न होने पर विवि प्रशासन के खिलाफ परिसर के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रोष जताया। छात्र संघ अध्यक्ष दीपक गुनसोला ने कहा कि परिसर की समस्याओं को लेकर छात्रों ने पूर्व में विवि कुलपति तथा परिसर निदेशक को भी अवगत करवाया था, लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया। उन्होंने बदहाल बालिका छात्रावास की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने, नये शौचालयों का निर्माण करने,परिसर तथा छात्रावासों में वाईफाई की कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने, छात्राओं के लिये के अतिरिक्त छात्रावास का निर्माण करने सहित अन्य मांगों के जल्द निराकरण करने को कहा। कहा जल्द छात्रों की मांगों निस्तारण नहीं होता है, तो छात्रों को आंदोलन के बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में महासचिव लोकेश तोपवाल, उपाध्यक्ष अंकित रमोला, विवि प्रतिनिधि गुरमीत कौर, शुभम राणा, अमन सजवाण, हिमांशु, कृष्णा,विमलेश बहुगुणा आदि मौजूद थे।

Related posts

अक्षय कुमार के साथ फिर एक्शन फिल्म बनाएंगे रोहित शेट्टी, मोहित सूरी करेंगे निर्देशन

newsadmin

गुरुद्वारा साहिब में गुरमत समागम का आयोजन  

newsadmin

सेंट कैथरीन विश्वविद्यालय, सेंट पाॅल, मिनेसोटा के समग्र स्वास्थ्य और सामाजिक कार्य परास्नातक के विद्यार्थियों का दल आया परमार्थ निकेतन

newsadmin

Leave a Comment