उत्तराखण्ड

नाराज छात्रसंघ ने की हेलीकॉप्टर सेवा बंद कराने की मांग

बागेश्वर, parvatsankalp,18,01,2023

डिग्री कालेज परिसर के खेल मैदान से उत्तरायणी मेले में हेलिकॉप्टर से हवाई सफर कराए जाने से छात्र संघ नाराज हो गया है। छात्रसंघपदाधिकारियों ने बिना कॉलेज प्राचार्य की सहमति के हेलीकॉप्टर सेवा संचालित किए जाने पर अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने बिना कॉलेज प्राचार्य की अनुमति के पालिका और जिला प्रशासन द्वारा हेली सेवा के संचालन किए जाने को गलत बताया।साथ ही छात्र संघ और कॉलेज प्राचार्य की सहमति के हेलीकॉप्टर सेवा को बंद कराने की मांग की। छात्रों ने नाराज होकर छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में डिग्री कालेज मैदान के समीप धरना दिया, वही हेली सेवा डिग्री कालेज मैदान से अन्यत्र कराए जाने की मांग की, नाराज छात्रो को धरने से हटाने के लिए कोतवाल कैलाश नेगी दलबल के साथ धरना स्थल पहुँचे। उन्होंने धरना दे रहे छात्रों को मेले में अनावश्यक व्यवधान नही डालने शांति पूर्वक अपनी बात रखने की अपील की। वही विरोध के बादउपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुँचे। छात्र संघ पदाधिकारियो ने हेली सेवा के कुल किराए का चालीस फीसदी भुकतान की मांग की। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने नाराज छात्रों को मनाने की कोशिश की। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कुमार,उपाध्यक्ष दीपांशु, नेहा,सचिव कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष दर्शन उपसचिव चाहत थापा, जोशी, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

डीएम अध्यक्षता में हुई जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आहुत

newsadmin

चिंतन शिविर की एक सप्ताह में प्रत्येक अधिकारी को देनी होगी रिपोर्टः मुख्य सचिव

newsadmin

चारधाम यात्रियों को सुलभ और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध करवाने हेतु राज्य सरकार गंभीर : मुख्यमंत्री

newsadmin

Leave a Comment