उत्तराखण्ड

मकर संक्रांति पर विहिप और बजरंग दल ने गंगा पूजन किया

नई टिहरी,15,01,2023

मकर संक्रांति पर्व पर विहिप और बजरंग दल ने कोटी कॉलोनी में गंगा पूजन के साथ माता शीतला और माता काली के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन भी किया। पूजा अर्चना के बाद खिचड़ी को प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। रविवार को मकर संक्रांति पर्व पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने कोटी कॉलोनी में झील तट पर गंगा पूजन कर पुरानी टिहरी शहर में जलमग्न हुए माता शीतला और माता काली के पौराणिक मन्दिरों के निर्माण के लिये कोटी कालोनी में भूमि पूजन किया। विहिप जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पूर्व में शासन प्रशासन एवं टीएचडीसी को ज्ञापन सौंपकर माता शीतला और माता काली के मंदिरों के निर्माण की मांग थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कहा कि शासन प्रशासन और टीएचडीसी की अनदेखी के चलते स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों ने मिलकर मकर संक्रांत पर्व पर कोटी कलोनी स्थित भागीरथी तट पर दोनों देवियों के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया है। जिला मंत्री यशपाल सिंह ने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए शासन प्रशासन और टीएचडीसी को सातवी शताब्दी के पौराणिक माता शीतला और काली के मंदिरों का जल्द निर्माण करवाना चाहिए। बजरंग दल जिला संयोजक विनित उनियाल ने कहा कि भूमि पूजन के बाद भी मन्दिरों का निर्माण नहीं होता है, जन सहयोग से मन्दिर निर्माण करवाया जाऐगा। पूजन के बाद वोटिंग प्वाइंट के समीप खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया। मौके पर विहिप के नगर अध्यक्ष केशव नौटियाल, सभासद पवन शाह, युवराज सिंह शाह, आदित्य नेगी, लोकेश तोपवाल, धर्मानन्द नोटियाल, अजय बहुगुणा, गब्बर पंवार, दीप्ती, स्नेहा, मानसी, मनजीत, रोहित, आशुतोष, पवन पारस, अमन पारस, बंटी सूत आदि मौजूद थे।

Related posts

बाबा साहेब पर अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेसियों में उबाल

newsadmin

रोड़बेज की बस की टक्कर से बाइक सवार एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर घायल

newsadmin

राजभवन में चल रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव का हुआ समापन

newsadmin

Leave a Comment