उत्तराखण्ड क्राइम

चरस समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर,13,01,2023

कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर 650 ग्राम चरस की तस्करी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब छह जार रुपये की नगदी, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस की गश्ती टीमों ने अलग-अलग क्षेत्र से तीन आरोपियों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसमें चौकी बाजार क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा के पास अजीतनगर से आरोपी जयपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह उर्फ देबू निवासी लावडी तहसील चकराता को गिरफ्तार किया है। जयपाल के पास से पांच सौ ग्राम चरस, मोबाइल फोन, 5950 रुपये बरामद हुए हैं। जलालिया पीर के समीप आम के बाग से बाइक सवार मोहम्मद मेहताह पुत्र तस्लीम निवासी कैथोडा थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और मुवशिर अहमद पुत्र मुस्सबीर निवासी भट्टा रोड विकासनगर को एक सौ पचास ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Related posts

विधायक के जन्मदिन पर 110 यूनिट रक्तदान किया  

newsadmin

हरिद्वार : नशे के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे युवा

newsadmin

पीरियड्स के दौरान नहीं करना चाहिए इस तरह का वर्कआउट, हो सकती है परेशानी

newsadmin

Leave a Comment