उत्तराखण्ड

महिला को झांसे मे ले तीन बेटियों का धर्मांतरण, आरोपी पर मुकदमा

देहरादून, parvatsankalp,08,01,2023

महिला को झांसे में ले उसकी तीन नाबालिग बेटियों का धर्मांतरण करने के आरोपी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बच्चियों की नानी ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला ने तहरीर दी। बताया कि उसकी एक बेटी की शादी दून में रहने वाले सोनू वर्मा नाम के लड़के से हुई। जिससे बेटी की तीन पुत्रियां जन्मी। इनमें सबसे बड़ी आठ, दूसरी छह और तीसरी तीन वर्ष की है। दंपति में विवाद होने पर तीनों बच्चियों संग उनकी बेटी एक साल पहले मायके आकर रहने लगी। आरोप है कि यहां हाशिम निवासी नयागांव, नेहरू कॉलोनी का कबाड़ी आता-जाता है। वह केस दर्ज करने वाली महिला की बेटी के संपर्क में आया। पिछले साल वह केस दर्ज कराने वाली महिला की बेटी और बेटी की तीन पुत्रियों को अपने साथ ले गया। महिला को पता लगा कि उसकी नातियों का धर्मांतरण कर उनका दाखिला जिला बिजनौर के चांदपुर स्थित मदरसे में करा दिया गया है। इसके बाद बच्चों की नानी उन्हें लेकर दून आई। इस दौरान विवाद भी हुआ। यहां आकर उन्होंने धर्मांतरण और मारपीट को लेकर हाशिम के खिलाफ तहरीर दी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related posts

रुद्रपुर में 263 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

देहरादून 16 जून, प्रदेश अध्यक्ष भट्ट एवं पूर्व सीएम डॉ निशंक के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय सैकड़ों वरिष्ठ लोगों के भाजपा जॉइन करने के साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान तीसरे चरण में प्रवेश कर गया है ।

newsadmin

सर्दियों में सिर्फ स्वाद के लिए ही बल्कि इस वजह से खाई जाती है जड़ वाली सब्जी गाजर-मूली, यह है लॉजिक

newsadmin

Leave a Comment