उत्तराखण्ड

धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

बागेश्वर, Parvatsankalp,05,01,2022

पतंजलि योग पीठ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का 28 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। योगासन के बाद हवन-यज्ञ आयोजित किया गया। स्वस्थ्य शरीर के लिए योग और आयुर्वेद पर जोर दिया गया। गुरुवार को नरेंद्रा पैलेस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अनुराधा पाल ने किया। उन्होंने कहा कि योग, ध्यान और आयुर्वेद को लेकर लंबे समय से पतंजलि प्रयास कर रही है। योग से तन, मन सुंदर और स्वस्थ्य रहता है। लोगों को जीवन को सफल बनाने के लिए नियमित योग करना चाहिए। मुख्य यजमान नरेंद्र खेतवाल और मीना खेतवाल ने हवन-यज्ञ में पूर्णाहूति दी। योगाचार्य केवलानंद ने यज्ञ के साथ सूर्य नमस्कार और योग आदि का अभ्यास कराया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। इस मौके पर एसएस वर्मा, शिवराज सिंह राणा, सुनील, भूपेंद्र, मोहत, अवश्नी साह, राजेश रौतेला, आनंद, तारा कोरंगा, दीपा खाती, दिव्या, तुलसी, सुनील भरड़ा, दीप जोशी आदि ने हवन-यज्ञ, चिकित्सा के साथ-साथ योग, आसन, ध्यान तथा भजन कीर्तन का आनंद लिया।

Related posts

कहां गायब हो गयी उत्‍तराखण्‍ड की 893 महिलायें, और 82 बालिकायें : विनोद जोशी

newsadmin

ऋषिकेश : केंचुए की तरह सरकता रहा ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक

newsadmin

राज्यपाल ने राजभवन में टीबी मुक्त पंचायत अभियान का किया श्रीगणेश

newsadmin

Leave a Comment