उत्तराखण्ड

दून में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

देहरादून, parvatsankalp,24,06,2022

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में किसान संयुक्त मोर्चा ने दून में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इससे पहले गांधी पार्क से कूच निकाला गया। जिसमें इस योजना को युवाओं के लिए गलत बताया और इसे तत्काल वापस लिए जाने की मांग उठाई। इसमें किसान, मजदूर, युवा, छात्र, महिला संगठनों ने भागदारी की। डीएम कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति एवं डीएम को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी एवं कई संगठनों के संरक्षक एसएस पांगती, संयोजक सुरेन्द्र सिंह सजवाण, किसान सभा के राज्य महामंत्री गंगाधर नौटियाल ,महिला मंच की संयोजक कमला पंत, अशोक शर्मा एटक महामंत्री, लेखराज सीटू जिला महामन्त्री, विजय भट्ट अध्यक्ष बीजीवीएस, ओमबीर सिंह गवर्नमेंट पैशनर्स ,यशबीर आर्य जागरूक बनों ,भूतपूर्व सैनिकों के महामंत्री पी सी थपलियाल, डा विजय शुक्ला सर्वोदय मण्डल, बिजू नेगी, बीज बचाओ आन्दोलन , सुशील त्यागी संयुक्त नागरिक संगठन, रंजनीश जुयाल एडवोकेट, अनन्त आकाश आदि मौजूद रहे।

सफाई कंपनियों के काम की मॉनीटरिंग सफाई इंस्पेक्टर करेंगे
देहरादून। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने निगम से अनुबंधित सभी निजी कंपनियों के काम की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सफाई इंस्पेक्टरों को सौंप दी है। उन्होंने बताया कि कंपनियों के कितने वाहन वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए पहुंचे। कितने घरों से कूड़ा उठान हुआ। इसकी डेली रिपोर्ट तैयार करेंगे। ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके। अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक में सफाई कार्य की समीक्षा की जाएगी।

Related posts

मनोरंजन : कंगना के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म टीकू वेड्स शेरू 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी

newsadmin

मुख्यमंत्री धामी ने किया 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चौम्पियनशिप का शुभारंभ

newsadmin

उत्कृष्ट शोध हेतु “गवर्नर्स रिसर्च अवॉर्ड” से 6 शोधार्थियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित।

newsadmin

Leave a Comment