हरिद्वार, Parvatsankalp,20,12,2022
भैरव सेना के संरक्षक डा.विशाल गर्ग के नेतृत्व व संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान व प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत की अध्यक्षता में जमालपुर कला स्थित भैरव सेना कार्यालय पर मां गंगा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भैरव सेना के दर्जनो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ विधायक आदेश चौहान एवं नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए भैरव सेना बधाई की पात्र है। आज के भागदौड़ भरे जीवन में बीमारियां बढ़ रही हैं। ऐसे में आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी का जीवन बचा सकता है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। भैरव सेना के संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है। जिससे बहुत सी बीमारी दूर हो जाती है। जिससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत ने कहा कि समाज को मानवता के लिए आगे आना चाहिए। जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भैरव सेना द्वारा सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जाएगा। रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। जगदीश लाल पाहवा, कनखल थाना अध्यक्ष मुकेश चौहान, भैरव सेना के राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय, विभाग अध्यक्षा अंजलि बाल्मीकि, विभाग अध्यक्ष रोहित कुमार, विभाग मीडिया प्रभारी विशाल चौहान, कृष्ण लाल प्रजापति, जिला संयोजक दीपक चौहान, वीरेंद्र कुमार, जिला सचिव आकाश मिश्रा, दीपक राजपूत, अंकुर चौहान, विश्वास सक्सेना, मोनू चौहान, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।