उत्तराखण्ड

व्यापारियों ने किया नवनियुक्त भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा का स्वागत

हरिद्वार, hamarichoupal,16,12,2022

भाजपा जिला महामंत्री बनाए गए प.आशुतोष शर्मा का युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने विष्णु घाट चौक पर आतिशबाजी कर तथा फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने मिठाईयां भी बांटी। संदीप शर्मा ने कहा कि व्यापार मण्डल के संरक्षक एवं मार्गदर्शक आशुतोष शर्मा व्यापारी हित मे सदैव तत्पर रहे है। भाजपा जिला महामंत्री पद रहते हुए पार्टी आलाकमान को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराएंगे और हमेशा की तरह व्यापारियों का सहयोग व मार्गदर्शन करते रहेंगे। व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री संजीव नैय्यर ने कहा कि व्यापारियों की लड़ाई लड़ने वाले ऊर्जावान व्यक्ति आशुतोष शर्मा को जो सम्मान मिला है। उसका व्यापारी स्वागत करते हैं। जिला व्यापार मंडल तथा होटल व्यवसायियों पर जब भी संकट आया पंडित आशुतोष शर्मा हमेशा साथ खड़े रहे। सभी व्यापारी उनके उज्वल भविष्य की कामना करते है। शहर अध्यक्ष राजीव पराशर ने कहा कि जीएसटी या वैट जैसी गंभीर समस्या आने पर आशुतोष शर्मा ने हमेशा व्यापारियों के साथ खड़े होकर संघर्ष किया है। ऐसे निष्ठावान व्यापारी आशुतोष शर्मा को जिला महामंत्री बनाकर भाजपा ने जो सम्मान दिया है। उसके लिए व्यापारी भाजपा नेतृत्व के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आशा है कि आशुतोष शर्मा पूर्व की भांति व्यापारियों का सहयोग व व्यापारी हित की लड़ाई में हर सम्भव प्रयास करते रहेंगे। स्वागत करने वालों में जिला संयुक्त महामंत्री व्यापार मण्डल राजेश पुरी, वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रदीप कालरा, नागेश वर्मा, सुरेंद्र अरोड़ा, सुशील भसीन, हनी शर्मा, विनोद अरोड़ा, अनुराग शर्मा, योगेश अरोड़ा, हरद्वारी लाल, शिवशंकर अरोड़ा, विजय ललवानी, अंकित, अंकुर चुघ, सागर, मनीष नेगी, वैभव, मोहन अरोड़ा, बालकिशन कोरी, शिवा, कमल सहगल, हरीश शर्मा, गोपाल चौरसिया, प्रकाश नागर, विजय बंसल, जयवीर, रमेश विशाल, योगेंद्र बंसल, हरीश पुरी, अनिल माटा, शंटी, मनोज, संजय, अमित जैन, बिट्टू, नारायण अरोड़ा आदि व्यापारी शामिल रहे।

Related posts

अल्मोड़ा : 1.44 लाख की स्मैक के साथ 02 युवक गिरफ्तार

newsadmin

गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु परिवार का वाहन हादसे का शिकार, पिता व बच्‍चे की मौत

admin

प्रदेश में बागवानी विकास की योजनाओं को धरातल पर लाये जाने के लिये मिशन मोड में हों प्रयास: मुख्यमंत्री

newsadmin

Leave a Comment