उत्तराखण्ड क्राइम

साढे 12 लाख रूपयों के साथ जुआ खेलते उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के 27 जुआरी होटल आल सीजन से गिरफ्तार

रुड़की, Parvatsankalp,16,12,2022

सिविल लाइंस कोतवाली के हाथ एक और सफलता लगी है जहां एसएसपी द्वारा जिले के थाना कोतवाली को होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में सघन अभियान चलाकर चेकिंग चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने होटल में जुआ खेलते हुए लाखों की नकदी के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 27 व्यापारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार सिविल लाइन कोतवाली में खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और क्षेत्राधिकारी रुड़की पल्लवी त्यागी की मौजूदगी में बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार रोड स्थित मोहनपुरा मोहम्मदपुर के पास एक होटल में जुआ खेला जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। होटल के कमरे से जुआ खेलते हुए पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 27 व्यापारियों को धर दबोच लिया। पुलिस जांच पड़ताल के दौरान मौके से पुलिस को 12 लाख 53 हजार 700 रूपये बरामद हुए। इसी के साथ दो गड्डी ताश 52-52 पत्ते, एक केलकुलेटर, दो डायरी, व दो पैन के साथ ही एक्सयूवी महिंद्रा कार संख्या यूपी 12 बी ई 5342, स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 12 ए एल 3044, इरॉटिका कार संख्या यूपी 12 जे 46 73, स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 17 ए 6990 भी बरामद की है। एसपी देहात में पकड़े गए जुआरियों के नाम एजाज पुत्र मुनसफ निवासी मखियाली कोतवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर, आबाद पुत्र यासीन निवासी ग्राम टिगरी कोतवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर, बालेंद्र पुत्र साधु राम निवासी मौ० नाजिरपुरा कोतवाली देहात सहारनपुर, आदाब पुत्र सुखा पहलवान निवासी खेड़ी ककरौली मुजफ्फरनगर, शहजाद पुत्र जाहिद हसन निवासी मौ० बडजहुलहक देवबंद सहारनपुर, मूलचंद पुत्र रमेश कुमार निवासी अहमदपुर ग्रंट बहादराबाद हरिद्वार, शहजाद पुत्र शेरद्विन निवासी रायपुर मिर्जापुर सहारनपुर, आसिफ पुत्र जाउल निवासी सुजडु शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर, सलमान पुत्र मुगनीश सुजडु शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर, अर्पित सुशील निवासी रायपुर मिर्जापुर सहारनपुर, इरफान पुत्र यामीन बेल्डा भोपा मुजफ्फरनगर, मेहताब पुत्र जबरद्वीन मखियाली नई मंडी मुजफ्फरनगर, आशीष कोहली पुत्र कुलभूषण कोहली निवासी न्यू सिद्धार्थनगर एंक्लेव गंग नहर हरिद्वार, सचिन कपूर पुत्र भारत कपूर निवासी कानूनगोयान शक्ति मोहल्ला कोतवाली रुड़की हरिद्वार, साजिद पुत्र हसन निवासी सुजडु नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर, निशाद पुत्र शहीद निवासी सुजडु नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर, कामिल पुत्र कासिम निवासी कमेडा कंकरोली मुजफ्फरनगर, विशाल आहूजा पुत्र वेद प्रकाश आवास विकास गंग नहर रुड़की, राशिद पुत्र असगर निवासी मलकपुरा मंगलौर, इमरान पुत्र मेहरबान निवासी झबीरण देवबंद सहारनपुर, शहजाद पुत्र नजीर निवासी बडजाहुलहक कस्बा देवबंद सहारनपुर, शाहरुख पुत्र इस्तकार हली निवासी कमेडा मुजफ्फरनगर कोतवाली ककरौली, अमजद पुत्र अख्तर निवासी मौ० पठानपुरा कोतवाली देवबंद, कामिल पुत्र अकरम निवासी झबीरण थाना देवबंद, विकास पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी सिविल लाइन जामुन रोड रुड़की, राजेश कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी प्रदीप विहार कर्नल एनक्लेव रुड़की, अमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी लाल कुर्ती रुड़की को गिरफ्तार किया गया है। जुआंरियो को पकड़ने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी रुड़की पल्लवी त्यागी, सिविल लाइन कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान, सीआईयू प्रभारी मनोहर भंडारी मय सीआईयू टीम शामिल रहे।

Related posts

कानूनी भाषा को आसान बनाने का प्रयास कर रही सरकार:  प्रधानमंत्री

newsadmin

किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को बीस साल कठोर करावास

newsadmin

उत्तराखंड : फ्री राशन पर उत्तराखंड में मई में गहरा सकता है संकट, निशुल्क गेहूं, चावल-चीनी को तरसेंगे लाभार्थी

newsadmin

Leave a Comment