उत्तराखण्ड

लाभार्थी महिलाओं को बांटी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट

Parvatsankalp,22,06,2022

बाल विकास परियोजना की ओर से बुधवार को ब्लॉक आंगनबाड़ी केंद्र पेलियो में लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट और किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। छह माह के शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। सुपरवाइजर राजवती ने नवजात बेटियों की माताओं को किट प्रदान कर बेटियों के बेहतर पालन पोषण और शिक्षित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने से तीन पीढ़ी शिक्षित होती है। उच्च शिक्षित बेटियां ही भविष्य में संस्कारवान परिवार की नींव रखती हैं। उन्होंने बताया कि लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से यह पहल की गई है। कहा कि बेटियां सृष्टि की निर्माता होती हैं। उनका आदर करना उन्हें अधिकार दिलाना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा योजना की जानकारी भी महिलाओं को मुहैया कराई। इस दौरान मनीषा राणा, सतीश कुकरेती, रजनी, बसंती, माहेश्वरी, सुल्ताना, अनीता शाह, कल्पना आदि मौजूद रहे।

चेतेश्वर पुजारा न टोकते तो सिडनी में शतक ठोक देते ऋषभ पंत, डेढ़ साल बाद हुआ खुलासा

ब्लॉक के मैपावटा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को अन्नप्राशन समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ करते हुए सुपरवाइजर आशा रानी ने बताया कि जच्चा और बच्चा के पोषण के लिए बाल विकास विभाग की ओर से विशेष योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका सभी को लाभ लेना चाहिए। केंद्र में 6 माह की बालिका का अन्नप्राशन किया गया जिसमे उसे पहली बार अन्न खिलाया गया और बेटी की मां को बच्ची के खान पान को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान सुपरवाइजर आशा रानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भूमो जोशी, प्रतिमा राणा, मीरा राठौड़, प्रतिमा जोशी,दिनेशा, उर्मिला, प्रमिला आदि उपस्थित रहे।

Related posts

सीएम धामी ने किया पवेलियन मैदान में चल रहे लॉन बाल कैंप का निरीक्षण

newsadmin

नई टिहरी : टिहरी पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नवाजा

newsadmin

हिमालयी विकास का मॉडल बनेगा चम्पावत जिला : सीएम

newsadmin

Leave a Comment