उत्तराखण्ड

विधानसभा कूच के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक

देहरादून, Parvatsankalp,30,11,2022

दून में विधानसभा सत्र के दौरान बाहर सड़क पर बुधवार को घमासान रहा। यूकेडी, कम्युनिष्ट पार्टी समेत कई सामाजिक और बेरोजगार संगठनों ने विधानसभा कूच किया। पुलिस ने रिस्पना पुल बैरिकेडिंग पर रोका तो बैरिकेडिंग पार करने को लेकर प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। अंकित हत्याकांड की सीबीआई जांच, भर्ती घोटाले, बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा कूच किया। रिस्पना बैरिकेडिंग पर पुलिस ने डंडों के बल पर कार्यकर्ताओं को रोका। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच खूब धक्का-मुक्की हो रही है। इसके बाद सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने राज्य में बिगड़ती अपराध व्यवस्था के मुद्दे पर विधानसभा कूच किया। सुराज दल के रमेश जोशी ने कहा कि सरकार घोटालों की जांच ठीक से नहीं कर रही। अंकिता हत्याकांड समेत कई मुद्दों को लेकर उन्होंने आवाज उठाई। जोशी ने कहा कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा जाने से रोका तो कार्यकर्ता अपने कदम पीछे नहीं खींचेंगे। इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। वहीं मांगों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं का विधानसभा कूच किया।

Related posts

एसआरएचयू जौलीग्रांट में इंटर कॉलेज नर्सिंग वॉलीबाल टूर्नामेंट शुरू  

newsadmin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की में शिक्षा विभाग के स्टॉल की तारीफ

newsadmin

महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

newsadmin

Leave a Comment