उत्तराखण्ड

जलभराव को लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी

रुड़की, parvatsankalp,28,11,2022

इस्लामनगर में जलभराव की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि कई बार आश्वासन के बाद भी क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

बताया कि जलभराव होने से क्षेत्र में बीमारियां फैल रही है। आवाजाही में भी हर उम्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल क्षेत्रवासियों ने विधायक के पुतले को जल समाधि दी। रुड़की के इस्लामनगर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर गौरव गोयल को मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराया गया। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों को भी शिकायत की थी। लेकिन इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या के कारण क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आने के कारण क्षेत्रवासी परेशान हैं। वहीं क्षेत्र में आवागमन में भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छात्रों और नमाजियों के कपड़े भी जलभराव के कारण खराब हो जाते हैं। जलभराव के कारण कई क्षेत्रवासी और बाहरी लोग पानी में गिरकर दुर्घटनाओं का शिकार भी होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगर निगम कार्यालय, विधायक कार्यालय या मेयर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे। इस दौरान सावेज मुबारक, सोनू, सानिद सिद्दकी, इरशाद मलिक, हाजी इलियास और दिलशाद त्यागी आदि मौजूद रहे।

Related posts

सीएम धामी ने किया 10 इलैक्ट्रिक बसों का शुभारंभ

newsadmin

केदारनाथ धाम पहुंची ‘थार’ एसयूवी,  अत्यधिक बुजुर्ग- बीमार तीर्थयात्री व  अति विशिष्ट अतिथि कर सकेंगे इस्तेमाल  

newsadmin

चारधाम यात्रियों को सुलभ और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध करवाने हेतु राज्य सरकार गंभीर : मुख्यमंत्री

newsadmin

Leave a Comment