रुद्रपुर, parvatsankalp,27,11,2022
सीओ वीर सिंह ने मझोला गांव में हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि युवक की हत्या उसके पिता ने ही शराब के नशे में की थी। उसने कुल्हाड़ी से वार कर पुत्र को मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। हत्यारोपी पिता को पोलीगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। मझोला निवासी हरीश कश्यप (27) पुत्र हर प्रसाद शुक्रवार को घर में लहूलुहान हालत में मिला था। उसकी मां और बहन तालाब से मिट्टी लेकर लौटीं तो उसे इस हालत में देखा। उनके सामने ही उसने दम तोड़ दिया था। हरीश मझोला कस्बे में ही चाट-पकौड़े का ठेला लगाता था। वहीं न्यूरिया गिधौर पीलीभीत यूपी निवासी युवक के चाचा नेतराम ने पुलिस को तहरीर सौंपकर हरीश के पिता हर प्रसाद पर ही हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने नेतराम की तहरीर पर हरप्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बताया कि शुक्रवार को जब वह दिन में शराब पीकर घर आया तो उसका हरीश से विवाद हो गया था। हरीश अपने कमरे सो रहा था, तभी उसने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। सीओ ने बताया कि आरोपी को पोलीगंज के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई अशोक कुमार, चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल, एसआई पंकज महर, आरक्षी कुलदीप सिंह, विपिन सिंह आदि शामिल रहे।