Uncategorized

संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया

देहरादून, parvatsankalp,26,11,2022

जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र देहरादून एम0 टोलिया ने अवगत कराया है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में डी0 बी0 एस0 कालेज, देहरादून के सभागार में 26 नवंबर 2022 को संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ0 वी0सी0पाण्डे प्रचार्य डी0बी0एस0 कालेज के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कार कार्यक्रम का शुभआरम्भ किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत संविधान की कहानियॉं,मौलिक कर्तव्य और दायित्व,प्रश्नोत्तरी एवं वार्तालाप गतिविधियों का आयोजन किया किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं नेहरू युवा क्लब के 75 युवाओ द्वारा प्रतिभाग लिया गया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ विघुत बॉस द्वारा सविधान के मौलिक कर्तब्य और अधिकारो के बारे मे युवाओ को जानकारी दी गई डॉ शैली द्वारा प्रतिभागियो को पी0पी0टी0 के माध्यम से सविधान के बारे विस्तिरित जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ अनिल कुमार पाल,डॉ अराधना शर्मा द्वारा सविधान के बारे में युवाओ के सामाने अपने विचार रखे।और युवाओ द्वारा भी खुली चर्चा की गई बतौर मुख्य अथिति डॉ0 वी0सी0पाण्डे द्वारा युवाओं को सविधान दिवस पर डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के योगदान के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम का संचालन श्री अभिशेक द्वारा किया गया।

अन्त में जिला युवा अधिकारी एम0 टोलिया द्वारा कार्यक्रम में सभी अथितियो एवं युवाओ का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र क लेखा एवं कार्यक्रम सहायक प्रवेश सिहं बजवाल नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी धीरज कुमार दंबरवाल मौजूद रहे।

Related posts

देहरादून : युवाओं को सुनहरा मौका देगा अग्निपथ: सीएम

newsadmin

एक राज्य, एक प्रवेश के तहत समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण  शुरू

newsadmin

डीडीआरएफ दल ने पूरा किया पर्वतारोहण का विशेष प्रशिक्षण

newsadmin

Leave a Comment