उत्तराखण्ड

गजब:15 हजार की नौकरी करने वाला सेल्‍समैन था ठेके का मालिक

parvatsankalp,20,06,2022

 

ठेके पर 15 हजार रुपये महीने पर नौकरी करने वाले व्यक्ति की मौत होने के बाद 3.08 करोड़ रुपये की वसूली का पत्र घर पहुंच गया। राजस्व विभाग से यह पत्र पहुंचा तो उसकी पत्नी हैरान रह गई। आरोप है कि जिस ठेके पर महिला का पति नौकरी करता था, उसके मालिक ने फर्जी हस्ताक्षर कर उसके दस्तावेज पर ठेका आवंटित करा लिया।

दस्तावेज ठेके पर रखते वक्त लिए गए थे। ठेका लेते वक्त भी आरोपी ने बैंक गारंटी अपनी लगाई। शहर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरती शर्मा निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला की तहरीर पर शराब कारोबारी रामनाथ जायसवाल मूल निवासी ब्ल्यू मैंगो रेस्टोरेंट नाका दालमंडी, फैजाबाद यूपी हाल निवासी फव्वारा चौक, निकट प्रकाश मेमोरियल स्कूल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला के पति अनिल कुमार शर्मा की 30 मार्च 2021 को मौत हो चुकी है। मौत होने के बाद महिला के घर राजस्व विभाग से दो रिकवरी पत्र पहुंचे। एक कारगी चौक और दूसरा डालनवाला शराब ठेके के बकाया का था। दोनों ठेकों की कुल रिकवरी 3.08 करोड़ रुपये की है।

महिला का आरोप है कि उनके पति रामनाथ जायसवाल की दुकान पर सेल्समैन के तौर पर काम करते थे। महिला ने नोटिस आने के बाद जानकारी जुटाई। आरोप है कि रामनाथ ने नौकरी पर रखते वक्त पति के पहचान पत्र से जुड़े दस्तावेज लिए। आरोप है कि उन पर फर्जी हस्ताक्षर कर आबकारी विभाग में 2020 में जमा कर कारगी चौक और डालनवाला का शराब ठेका आवंटित करा लिया।
इस दौरान बैंक गारंटी भी जायसवाल ने अपने नाम की फैजाबाद की बैंक शाखा में बनाकर लगवाई। आरोप है कि इसके बाद सरकार का राजस्व जमा नहीं किया। महिला का आरोप है कि जायसवाल ने फर्जीवाड़े से यह सब किया। इसे लेकर महिला ने कोर्ट में अपील की। कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सेल्समैन को ठेकेदार 10 से 15 हजार रुपये महीना वेतन देते हैं। उधर, ठेका आवंटन के वक्त आबकारी विभाग यह फर्जीवाड़ा क्यों नहीं पकड़ पाया, इसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related posts

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की मुख्यमंत्री ने ली जानकारी  

newsadmin

रुद्रप्रयाग)केदारनाथ धाम : गरुड़चट्टी और मोदी गुफा को जोडऩे के लिये लगाये गये पुल के गार्डर हुए क्षतिग्रस्त, आवाजाही हुई बंद

newsadmin

मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता की बॉलीवुड में एंट्री, बनेंगी वेलकम 3 की हीरोइन

newsadmin

Leave a Comment