हरिद्वार, Parvatsankalp,19,11,2022
देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने घर परिवार की जिम्मेदारी निभाने के साथ समाज सेवा में योगदान करने वाली महिलाओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया। समाज मे अपनी पहचान बनाने वाली हमारी मातृशक्ति व बहनों पटका पहनाकर कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने सम्मानित किया। महिलाओं को सम्मानित करते हुए कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश हित में कड़े निर्णय लेने के चलते आयरन लेडी कहकर पुकारा जा जाता था, महिला सशक्तिकरण की सबसे उत्कृष्ट मिसाल हैं। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश के विकास में इंदिरा गांधी का योगदान सदैव याद रखा जाएगा। स्व.इंदिरा गांधी के विचार और देश हित में लागू किए उनके फैसले सदैव महिलाओं को प्रेरणा देते रहेंगे। नितिन यादव ने कहा कि देश की महिलाएं विज्ञान, तकनीकी, खेल, उद्योग सहित प्रत्येक क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी को बेटियों को शिक्षा व जीवन में आगे बढ़ने के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। नितिन यादव ने कहा कि देश व समाज की सेवा में योगदान करने वाली मातृशक्ति को घर घर जाकर सम्मानित किया जाएगा।