उत्तराखण्ड

देहरादून में पांच सौ रुपये के नकली नोट चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़

देहरादून, parvatsankalp,03,11,2022

रायपुर थाना पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। मंडावर जिला बिजनौर के दो आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ हजार के नकली नोट मिले हैं। आरोपी नकली नोट आधी कीमत पर परिचितों को बेच रहे थे। आरोपियों के पास से मिले नकली नोट 500 रुपये के हैं।
रायपुर थाना पुलिस को भनक लगी कि थाना क्षेत्र में नकली नोट चलाने वाले गैंग से जुड़े आरोपी घूम रहे हैं। दरोगा राजीव धारीवाल टीम संग रायपुर स्थित शराब ठेके के पास पहुंचे। वहां से अवनीत कुमार (30) निवासी खानपुर माधो, मंडावर और विनय कुमार (23) निवासी रतनपुर, मंडावर जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 500 रुपये वाले कुल नौ हजार कीमत के नकली नोट मिले। आरोपी कुछ संदिग्धों से संपर्क कर उन्हें नोट देने आए थे। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को उन्होंने नकली नोट दे भी दिए थे। आरोपियों के खिलाफ नकली नोट के अवैध कारोबार को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी निकली नोट उस पर दर्ज कीमत से आधे के असली नोट देकर बेच रहे थे।

Related posts

पीएम मोदी 9 जून को ले सकते हैं तीसरी बार शपथ, राष्ट्रपति भवन में तेज हैं तैयारियां

newsadmin

एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की

newsadmin

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डीएम अध्यक्षता में हुआ जिला स्तर पर समन्वय समिति का पुर्नगठन, छापामार दल एवं प्राधिकृत निगरानी समिति का गठन

newsadmin

Leave a Comment