Uncategorized

चोरों ने 8 प्रवासी ग्रामीणों के घरों के ताले तोड़े

पौड़ी, Parvatsankalp,23,10,2022

कोट ब्लाक के कापड़ गांव में चोरों ने 8 प्रवासी ग्रामीणों के घरों के ताले तोड़ चोरी की घटना का अंजाम दिया है। इसके अलावा चोरों ने गांव के भगवती ज्वाल्पा देवी मंदिर के दानपात्र से नकदी पर भी हाथ साफ कर लिया। राजस्व पुलिस ने ग्राम प्रधान की शिकायत पर चोरी की धारा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली है। वहीं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य ने डीएम से मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की है।

कोट ब्लाक के कापड़ गांव में बीते 21 अक्तूबर की रात चोरों ने 8 प्रवासी ग्रामीणों के घरों के ताले तोड़ दिए। साथ ही गांव के ज्वाल्पा देवी मंदिर के दानपात्र से नकदी पर भी हाथ साफ कर लिया। ग्राम प्रधान ने गांव में चोरी की शिकायत राजस्व पुलिस से की। राजस्व पुलिस ने मामले में चोरी की धारा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण सिंह रावत ने बताया कि कापड़ गांव में 8 प्रवासी ग्रामीणों के घरों के ताले तोड़े गए हैं। जिसमें से पांच परिवार घटना के बाद गांव वापस लौट आए हैं। उन्होंने बताया कि एक परिवार ने घर से 20 से 21 हजार की चोरी की बात कही है। जबकि चार परिवारों ने ताला टूटने की बात कही है, लेकिन चोरी से इनकार किया है। बताया कि तीन प्रवासी ग्रामीणों से संपर्क कर चोरी को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि गांव में भगवती ज्वाल्पा देवी मंदिर है, जिसके दानपात्र का ताला तोड़कर करीब 1 हजार की नकदी भी चोरी हुई हैं। बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर ली गई है। वहीं, क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट ने बताया कि गांव में ग्रामीणों व मंदिर के दानपात्र से चोरी की घटना हुई है। उन्होंने डीएम पौड़ी से मामले की जांच जल्द रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की। कहा कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर नियं‌त्रण लग सके।

Related posts

37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 05 कि.मी. रेस वाक में अंडर 16 में स्वर्ण पदक विजेता हिमांशु कुमार एवं 10 कि.मी. रेस वाक में रजत पदक विजेता सचिन सिंह बोहरा ने की मुख्यमंत्री से भेंट

newsadmin

जनपद चमोली में आयोजित हुआ जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट

newsadmin

हरिद्वार : अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान

newsadmin

Leave a Comment