उत्तराखण्ड

पत्नी ने कराया अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में पति पर केस

देहरादून, parvatsankalp,21,10,2022

महिला ने अपने पति के खिलाफ अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि वह कार्रवाई कराने पर परिवार की सभी लड़कियों की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी महिला की शादी खटीमा क्षेत्र के रोहित राना नाम के युवक से हुई है। शादी के बाद दोनों में विवाद हुआ। महिला ने बीते 15 जुलाई को एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया। इसमें पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस पर महिला शिकायत सेल में समझौता हो गया। आरोप है कि हाल में पति ने उसकी आपत्तिजनक फोटो महिला के जीजा को भेज दी। आरोप है कि यह फोटो अन्य रिश्तेदारों को भेजी गई। इसके बाद से पीड़िता शर्म के चलते परेशान है। आरोप है कि पति ने जीजा को फोन कर कहा कि साली को समझा लो। नहीं तो मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा। पति ने आपत्तिजनक फोटो सोशल साइटों पर अपलोड करने की धमकी दी है। परेशान महिला की तहरीर पर आरोपी पति रोहित राना के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

चारधाम के अलावा उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य हमेशा से देश-दुनिया के लोगों को आकर्षित करता रहा है : मुख्यमंत्री  

newsadmin

सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़ की पहली झलक आई सामने, अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 मई को होगी स्ट्रीम

newsadmin

सीएम धामी ने किया राज्य में 60 मोबाइल पशु चिकित्सालय इकाइयों का लोकार्पण

newsadmin

Leave a Comment