उत्तराखण्ड

सैनिक दीपावली मेला का हुआ शुभारंभ

उत्तरकाशी, Parvatsankalp,15,10,2022

उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में सैनिक दीपावली मेला का शुभारंभ हुआ। बाड़ाहाट के आराध्य देव हरि महाराज और कंडार देवता की देव डोली की मौजूदगी में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शनिवार को मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर एवं अल्पाइन के स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सैनिक दीपावली मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डीएम अभिषेक रूहेला ने दीपावली मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाली दीपावली हर परिवार में सुख समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। मेले के आयोजन को लेकर उन्होंने विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की प्रशंसा की। कहा कि समिति अच्छा काम कर रही है। हमारे देश में सैनिकों व वीरनारियों का बड़ा विशेष स्थान है। हमारे जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, यह हम सबके लिए प्रेरणा औऱ गौरव की बात है। सैनिक दीपावली मेले में स्थानीय उत्पादों के भी स्टॉल लगाए गए हैं। स्टॉल में में स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए लोगों को खूब भीड़ जुटी। इस अवसर पर सीओ प्रशांत कुमार, कर्नल दीपक पाटिल, कर्नल जेपी काला, मेजर नमन रमोला, मेजर आरएस जमनाल, समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, सुबोध शुक्ला आदि थे।
21 अक्तूबर तक चलेगा मेला, लक्की ड्रा में ढेरों ईनाम
उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में इस बार सैनिक दीपावली मेला 15 से 21 अक्तूबर तक होगा। हर बार की तरह लक्की ड्रा मेले का मुख्य आकर्षण होगा। जिसमें विजेता को कार ईनाम स्वरूप दी जाएगी। लक्की ड्रा के लिए टिकट शुल्क दो सौ रुपये रखा गया है। मेले में लक्की ड्रा के जरिये कार, सोना, चांदी, स्कूटी आदि पुरस्कार रखे गए हैं। इस बार मेले में छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम व ढोल सागर प्रतियोगिता के अलावा आर्मी बैंड का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही जनपद की वीर नारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

Related posts

महिलाओं ने लिया खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण

newsadmin

हल्द्वानी : कुमाऊं में लैंड फ्रॉड के 13 मामलों में दर्ज होंगे मुकदमे

newsadmin

उत्तराखंड राज्य के बेहतर भविष्य के लिए दिया आंदोलनकारियों ने अपना बलिदान।

newsadmin

Leave a Comment