Uncategorized

संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से महिला की मौत

विकासनगर, Parvatsankalp,13,10,2022

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी गली निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गयी है। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। उधर, महिला के भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मृतक महिला के पति, सास, ननद व नंदोई पर उसकी बहन को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार रितिका भारद्वाज उर्फ डिंपल (45) पत्नी सिद्धार्थ भारद्वाज निवासी पहाड़ी गली चौक ने बुधवार की देर रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों के अनुसार रितिका को हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे लेहमन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान रितिका की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे।पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। महिला दो बच्चे बारह और पंद्रह साल के हैं। वहीं, महिला के भाई विनय कौशिक पुत्र हरीश चंद कौशिक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बहन को उसके पति ने जहर देकर मारा है। आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या में बहन की सास, ननद और नंदोई भी शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट का कहना है कि महिला की शादी को बीस वर्ष से अधिक समय हो चुका है। मामला संदिग्ध लग रहा है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताया कि जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि।

newsadmin

Times वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023 : KIIT ने लगाई ऊंची छलांग, 601-800 कोहार्ट में दिया गया स्थान

newsadmin

37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 05 कि.मी. रेस वाक में अंडर 16 में स्वर्ण पदक विजेता हिमांशु कुमार एवं 10 कि.मी. रेस वाक में रजत पदक विजेता सचिन सिंह बोहरा ने की मुख्यमंत्री से भेंट

newsadmin

Leave a Comment