उत्तराखण्ड

ब्वॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या

रुड़की, parvatsankalp,13,10,2022

हत्या के आरोपी ब्वॉयफ्रेंड अमित कुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने इस बात को कबूल किया है। हालांकि पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही धारा बढ़ाने की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी को सरिता की हत्या का जरा भी अफसोस नहीं है, हालांकि खुद आत्महत्या न कर पाने का अफसोस आरोपी को है। सिडकुल पुलिस ने आरोपी अमित कुमार को मेडिकल जांच के बाद बुधवार सुबह कोर्ट से जेल भेज दिया है। बीते मंगलवार को सरिता निवासी कनखल की उसके प्रेमी अमित कुमार ने अपने कमरे नेहरू नगर कॉलोनी में गला दबाकर हत्या कर दी थी। प्रेमी का कहना था कि पिछले आठ माह से वह दोनों रिलेशन में थे। प्रेमिका अन्य किसी और से फोन पर बात किया करती थी। आरोपी ने अपने बयान में बताया कि मंगलवार को सरिता सुबह कंपनी में ड्यूटी न जाकर उसके किराए के कमरे पर आई, दोनों में करीब साढ़े ग्यारह बजे तक कोई विवाद नहीं था। इससे पहले शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन करीब 12 बजे उनमें शादी को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अमित ने क्रोध में आकर सरिता का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या कर आरोपी वहां से भाग निकला और आत्महत्या करने के लिए हरिद्वार पहुंच गया।

Related posts

साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं ने उड़ाई पुलिस की नींद

newsadmin

रुद्रपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में सिलेंडर नहीं पहुंचने से उपभोक्ताओं ने किया  प्रदर्शन

newsadmin

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डीएम अध्यक्षता में हुआ जिला स्तर पर समन्वय समिति का पुर्नगठन, छापामार दल एवं प्राधिकृत निगरानी समिति का गठन

newsadmin

Leave a Comment