उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने पत्नी संग की केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना, विश्व शांति एवं कल्याण यज्ञ में किया प्रतिभाग

डीएम व अन्य अधिकारियों संग लिया पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थी। सीएम ने धर्म संस्था काशी यात्रा कमेटी तमिलनाडू, केदार सभा और श्री बदरी-केदार समिति के संयुक्त सहयोग में मंदिर परिसर में आयोजित अनुष्ठान (यज्ञ) में आहूति देकर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थ यात्रियों से यात्रा मार्ग एवं मंदिर परिसर की सुविधाओं पर फीड बैक लिया। मंगलवार सुबह केदारनाथ पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिवार सहित बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही विश्व शांति एवं कल्याण के लिए आयोजित तीन दिवसीय यज्ञ में प्रतिभाग किया। बाबा केदार के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों से भी विशेष संवाद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों के साथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कार्य कर रहे श्रमिकों से संवाद करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि तीर्थ यात्रियों के अनुभव को और सुखद बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईशाणेश्वर मंदिर, रेन शैल्टर, आस्था पथ, वाटर एटीएम सहित अन्य निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचने वाले 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं को प्रतिदिन ठहरने की उचित व्यवस्था रहे। तीर्थ यात्री यहां से बेहतर संदेश लेकर जाए इसके लिए हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए। उन्होंने पुनर्निर्माण एवं नव निर्माण कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि अब तक जिला प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर किया है। उम्मीद है आगे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षाओं के अनुरूप यहां कार्य पूर्ण होगा। मुख्यमंत्री ने यात्रियों की सुविधाओं से जुड़े सभी कार्यों में तेजी लाते हुए प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए।

Related posts

इन्वेस्टर्स समिट के एक्जीबिशन एरिया में रविवार की बड़ी संख्या में पहुँचे स्कूली छात्रों और आम जनता

newsadmin

बदरीनाथ एनएच के किनारे चलाया बृहद वृक्षारोपण अभियान

newsadmin

देहरादून में ज्ञान गंगा सम्मान से 37 शिक्षकों को नवाजा

newsadmin

Leave a Comment