Uncategorized

अंकिता हत्या पर अभद्र टिप्पणी को लेकर किया आरएसएस का पुतला दहन

विकासनगर,06,10,2022

अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर आर्यन संगठन ने डाकपत्थर चौक पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही आरएसएस नेता की ओर से अंकिता की हत्या को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर आरएसएस का पुतला दहन किया। गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान आर्यन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित नेगी ने कहा कि मातृशक्ति का अपमान करने वालों का प्रदेश सरकार बचाव कर रही है। प्रदेश में महिलाओं के साथ हिंसक घटनाए बढ़ने लगी हैं। प्रदेश सरकार को पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करानी चाहिए, जिससे इस हत्याकांड में शामिल सफेदपोशों के चेहरे भी सामने आ सकें। कहा कि पुलिस अभी तक यह नहीं बता रही है कि हत्या से पहले रिजॉर्ट में कौन वीआईपी मौजूद था। इससे साफ जाहिर है कि प्रदेश सरकार का पुलिस पर दबाव है। इस दबाव से पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर पाएगी। कहा कि अंकिता की हत्या के बाद आरएसएस के एक नेता ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की, बावजूद इसके प्रदेश सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि एक बेटी की मौत के बाद उसके परिजनों को ढांढस बंधाने के बजाय परिवार पर अभद्र टिप्पणी करना आरएसएस नेता की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड से धर्मनगरी ऋषिकेश के साथ ही पूरे प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। पुलिस की कार्रवाई भी इस मामले में सुस्त है। सरकार ने पटवारी को निलंबित कर अपनी इतिश्री कर ली है। कहा कि अंकिता न्याय तभी मिलेगा जब इस हत्याकांड में शामिल प्रत्येक दोषी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अरविंद चौहान, राहुल शर्मा, सुमित सैनी, शाहरुख गौर, जसपाल सिंह, राहुल चौहान, निशांत, धर्मवीर राणा, शुभम, रोहित राणा, नरेश, रोहित जोशी, अजीत आदि शामिल रहे।

Related posts

मानसून के दौरान रोजाना करें ये पांच इंडोर एक्सरसाइज, रहेंगे एकदम फिट

newsadmin

उत्तराखंड में कोरोना के 27 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत

newsadmin

उत्तराखंड सब एरिया ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को नवाजा

newsadmin

Leave a Comment