उत्तराखण्ड

अंकिता और जगदीश के हत्यारों को फांसी देने की मांग मुखर, जनाक्रोश रैली निकाली

बागेश्वर, ,06,10,2022

अंकिता और जगदीश हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने नगर में जनाक्रोश रैली निकाली। साथ ही उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं की भी सीबीआइ जांच की मांग की। गुरुवार को विभिन्न संगठनों के लोग नुमाइशखेत मैदान में पहुंचे। यहां से रैली के शक्ल में नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए तहसील पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार राज्य में बेटियां असुरक्षित हो गई हैं। अंकिता के हत्यारे तो पकड़े गए, लेकिन उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। दोषियों को सजा दिलाने में सरकार नाकाम हो रही है। परीक्षाओं में हुए घोटाले हो रहे हैं। दलित जगदीश की हत्या कर दी गई। राज्य में अभी भी ऐसी मानसिकता पनप रही है। उन्होंने हत्याकांडों के दोषियों को सजा दिलाने तथा जब तक सीबीआइ जांच नहीं होगी वह चुप नहीं रहेंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, रंजीत दास, राजेंद्र टंगड़िया, बालकृष्ण, हेमंत सिंह जयदीप कुमार, हेम लता, नरेंद्र खेतवाल, भूपेंद्र कोरंगा, भीम कुमार, कमला, विमला, सुनीता आदि मौजूद रहे।

Related posts

यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट के लिए पर्यटन विभाग ने किया अनुबंध

newsadmin

केदारनाथ मंदिर परिसर में सीजन की पहली बर्फबारी

newsadmin

जनपद स्तरीय युवा महोत्सव-2023 में दिखे लोक संस्कृति के रंग

newsadmin

Leave a Comment