Uncategorized

संत समाज ने किया ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को नमन

Parvatsankalp,12,09,2022

सनातन धर्म के ध्वजवाहक थे ब्रह्मलीन जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती: स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती
हरिद्वार। भारत साधु समाज, षड़दर्शन साधु समाज एवं सभी तेरह अखाड़ों के संतों ने कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में ब्रह्मलीन जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज सनातन धर्म के ध्वजवाहक थे। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान सदा स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष एवं भारत साधु समाज के प्रवक्ता स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज सनातन संस्कृति के पुरोधा थे। भारत साधु समाज केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग करता है कि जगतगुरु शंकराचार्य के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाए और उन्हें भारत रत्न प्रदान किया जाए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जगदगुरु शंकराचार्य महाराज ने धर्म क्षेत्र के साथ स्वतंत्रता संग्राम में भी अपना सहयोग प्रदान कर देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि पूज्य ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का सरल जीवन और उत्तम चरित्र युवा संतो के लिए प्रेरणा से परिपूर्ण है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवा संत धर्म के संरक्षण संवर्धन में अपना सहयोग प्रदान करते हुए राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर महंत देवानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत शिवानंद भारती, महंत गोविंद दास उदासीन, महंत शिवानंद, महंत तूफान गिरी, स्वामी हरिहरानंद, महंत सुतीक्ष्ण मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप, स्वामी ज्ञानानंद शास्त्री, महंत दिनेश दास, पंडित अधीर कौशिक, महंत कृष्ण मुनि, स्वामी केशवानंद सहित कई संत महापुरुष उपस्थित रहे।

Related posts

मौसंबी में भरा हुआ है विटामिन- सी, इम्यूनिटी को मजबूत करने की है मानों खदान

newsadmin

कोरोना केसों ने पकड़ी रफ्तार, 54 पॉजिटिव मिले; संक्रमण दंर में भी इजाफा

newsadmin

रुद्रप्रयाग चारधाम यात्रा 2023 : घोड़े खच्चर और डंडी-कंडी संचालकों के होंगे लाइसेंस निरस्त, यात्रियों से अभद्रता करने पर होगी कार्यवाही

newsadmin

Leave a Comment