उत्तराखण्ड

किसानों ने मुख्यमंत्री से की आर्थिक सहायता की मांग

विकासनगर,RNS,25,08,2022

धान की फसल में अज्ञात बीमारी लगने से परेशान किसानों ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। गुरुवार को किसानों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अपनी समस्या बताई। किसानों ने कहा कि नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धान की पूरी फसल अज्ञात बीमारी की चपेट में आ चुकी है, जिस पर कोई भी दवाई असर नहीं कर रही है। बीमारी के कारण फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है। पछुवादून में धान की फसल की किसानों की आय का प्रमुख स्रोत है। धान की बुआई और रोपाई के लिए किसान बैंक से ऋण लेकर बीज समेत कृषि के उपयोग में आने वाले कई यंत्र, उपकरण खरीदते हैं। फसल को बेचने से मिलने वाली आय से बैंक का ऋण चुकाने के साथ ही साल भर तक अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करते हैं। लेकिन फसल के खराब होने से किसान अब पूरी तरह से कर्ज में डूब चुका है। जिससे अब परिवार के पालन पोषण की समस्या भी पैदा हो गई है। इसके साथ ही किसानों के पास अगली फसल की बुवाई के लिए आर्थिक संसाधन मौजूद नहीं हैं। किसानों ने मुख्यमंत्री से फसल के नुकसान का आकलन कराकर उचित आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नवाबगढ़ पंचायत की प्रधान शबाना मलिक, भाष्कर चुग, जाबिर मलिक, कृष्ण लाल, मूसा, कुलदीप सिंह, शेर सिंह, अमित, योगेश, ऋषि पाल, रामेश्वर, सुरेंद्र, सलीम, अनिल, फकीरचंद, सतीश, रवि डोगरा, आलम, राजकुमार, सुरेश, विनय, सोमपाल, दुर्गेश, विजय आदि शामिल रहे।

Related posts

राष्ट्रपति मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत

newsadmin

ऋषिकेश में यूथ-20 की तैयारी शुरू

newsadmin

किसानों की समस्याओं के जल्दी समाधान के खुलेगा कॉल सेन्टर: गणेश जोशी।

newsadmin

Leave a Comment