Uncategorized

हरीश रावत ने किया आपदा प्रभावित इलाके का दौरा

देहरादून, Parvatsankalp,21,08,2022

उत्तराखंड में आसमानी आफत कहर बरपा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा जैसे हालत देखने को मिल रहे हैं। मालदेवता के सरखेत में भारी तबाही मची है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात उनकी समस्याएं सुनीं। बता दें कि बीती रोज मसूरी विधानसभा सभा क्षेत्र के ब्लॉक रायपुर के ग्राम सभा सरखेत में बारिश से भारी तबाही मची थी। जहां कई मकान बह गए थे। आपदा की वजह से कई लोग बेघर हो गए। क्योंकि, उनके घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए। कई परिवारों ने जंगलों में रात बिताकर अपने आप को बचाया। अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत आपदा प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने उनका हालचाल जाना। साथ ही जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट और तहसीलदार आदि को जरूरी सुझाव भी दिए।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो उत्तराखंड में आपदा में तीन लोगों की मौत हुई है। 13 लोग लापता हैं और 34 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक पौड़ी और दो टिहरी जिले के हैं। जबकि, देहरादून जिले के सात और टिहरी के छह लोग लापता हैं। उधर, प्रदेश में भारी बारिश से कई सड़कें बाधित है। जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। हल्द्वानी में कुछ युवकों के बहने की सूचना भी है। जबकि, यमकेश्वर में बारिश ने भारी तबाही मचाई है।

Related posts

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि।

newsadmin

नैल-देवपुरी में हुआ बहुउदेशीय शिविर का आयोजन

newsadmin

गर्मियों की शुरुआत से ही करने लगे संतरे का सेवन, मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे

newsadmin

Leave a Comment