राज्य सेहत

हिमाचल में 780 नए कोरोना पॉजिटिव, अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 100 के पार

शिमला, Parvatsankalp,05,08,2022

हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है। शुक्रवार को भर्ती मरीजों की संख्या 101 हो गई है। शिमला में कोरोना से 82 वर्षीय महिला बुजुर्ग और कांगड़ा में 50 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई, जबकि 780 और लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। साथ ही प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,227 हो गई है। जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 1,176 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। जिला मंडी में 897, शिमला 886, हमीरपुर 510, बिलासपुर 377, चंबा 296, ऊना 289, सोलन 249, कुल्लू 207, सिरमौर 206, किन्नौर 102 और लाहौल-स्पीति 32 एक्टिव मरीज शामिल हैं। शुक्रवार को 5559 लोगों के सैंपल लिए गए। हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि पहले लोग घरों में ही आइसोलेट होकर ठीक हो रहे थे, लेकिन अब मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को लगातार सैंपलिंग बढ़ाने और अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने को कहा है।
शिमला जिले में 117 नए मामले
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। चौथे दिन अस्पताल में दाखिल एक 82 वर्षीय मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। मरीज डायबिटीज और अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था। ऐसे में गंभीर अवस्था में होने के चलते शुक्रवार दोपहर बाद मरीज की मौत हो गई। लगातार चार दिन में चार कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 117 मामले आए हैं। शहर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू में) 80 से अधिक लोगों के कोरोना सैंपल लिए थे। इनमें खलीनी के सात साल के बच्चे और नौ साल की बच्ची कोरोना संक्रमित निकली हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें होम आइसोलेशन पर भेज दिया है। इसके अलावा संजौली, तत्तापानी, कोटी चायल, मशोबरा, कुफ्टाधार और खलीनी से भी कोरोना के मामले आए हैं। अब तक जिले में 38,622 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वर्तमान में 886 सक्रिय मामले हैं। 37,010 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं 722 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है। है।

Related posts

गर्मियों में गंभीर हो जाती है माइग्रेन की स्थिति, जानिए इसके कारण और बचाव

newsadmin

कमजोर इम्यूनिटी के 5 लक्षण…कभी न करें इग्नोर, वर्ना बीमारियों का घर बन जाएगा आपका शरीर

newsadmin

अब उत्‍तराखण्‍ड में भी मिलेगी सस्‍ती शराब, जमकर उठाओ लुत्‍फ

newsadmin

Leave a Comment