राष्ट्रीय

हिमाचल में पांच दिन भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो-ऑरेंज अलर्ट

शिमला,25,07,2022

हिमाचल प्रदेश में लगातार पांच दिनों तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 25 से 29 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। 28 व 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, अलर्ट के बीच राजधानी शिमला व आसपास भागों में झमाझम बारिश जारी है। शिमला के शिलारू में 46.0, नारकंडा 35.5, सुंदरनगर (मंडी) में 33.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की स्थिति में पानी, बिजली व संचार जैसी आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की भी संभावना है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई। सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करने को भी कहा गया है। 30 व 31 जुलाई को भी बारिश जारी रहने की संभावना है।

बादल फटने से व्यापक नुकसान
उधर, कुल्लू की ऊझी घाटी से लेकर लाहौल में रविवार रात को भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मनाली के पलचान के पास सेरी नाला में देर रात करीब 3:00 बजे बादल फटने की घटना सामने आई है। ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से सोलंग गांव के लिए बनाया गया लकड़ी का पुल बह गया है। इसके अलावा पलचान व बाहंग के आसपास नदी किनारे बना एक रेस्तरां, खोखों सहित कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने के बाद ब्यास नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ने से नदी किनारे रहने वाले लोग रातभर नहीं सो पाए। उपमंडलाधिकारी मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रशासन नुकसान का आकलन करने में जुट गया है। लाहौल के तेलिंग नाला में भारी बारिश से बाढ़ आ गई। इससे मनाली-लेह मार्ग करीब पांच घंटे तक बंद रहा।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.0, सुंदरनगर 21.4, भुंतर 20.9, कल्पा 14.3, धर्मशाला 20.2, ऊना 24.2, नाहन 24.1, केलांग 12.7, पालमपुर 20.0, सोलन 20.4, मनाली 18.0, कांगड़ा 23.0, मंडी 22.6, बिलासपुर 24.0, हमीरपुर 22.5, चंबा 23.1, डलहौजी 13.2, कुफरी 13.9, कुकुमसेरी 16.5 और रिकांगपिओ में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Related posts

बुद्धीनाशी राजनीति से रैवडियों का जंजाल : हरिशंकर व्यास,

newsadmin

हिमाचल प्रदेश :विस चुनाव से पहले बड़ा सियासी घटनाक्रम, दो निर्दलीय विधायक भाजपा में हुए शामिल

newsadmin

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत रद्द, एक हफ्ते में करना होगा सरेंडर

admin

Leave a Comment