उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : कस्तूरी संस्था ने बनाया हरेला पर्व

Parvatsankalp,23,07,2022

उत्तराखंड राज्य के भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की पत्नियों की संस्था द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर वन महोत्सव का आयोजन थानों वन विश्राम ग्रह के समीप पथ वृक्षारोपण कर बनाया गया । इस अवसर पर कस्तूरी संस्था द्वारा वृक्षारोपण की महत्व पर चर्चा भी की गई –
पेड़ धरती की शान है
जीवन की मुस्कान है
पेड़ पौधों को पानी दे
जीवन की यही निशानी दे आओ पेड़ लगाए हम
पेड़ लगाकर जग महका कर जीवन सुखी बनाए हम आओ पेड़ लगाए हम ।

इस अवसर पर श्रीमती शर्मिला भरतरी, नीना ग्रेवाल, शिवानी पटनायक, अंजली सिन्हा, अलका गुप्ता, प्रणिती सुबुद्धि, संगीता मिश्रा, सुजान रसेली, रिचा पांडे, स्नेहा सिंह, स्निग्धा पात्रों, तथा शिमला मनोज द्वारा थानो देहरादून एयरपोर्ट संपर्क मार्ग पर फलदार एवं छायादार वृक्षों का पथ वृक्षारोपण किया गया। कस्तूरी संस्था द्वारा प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून प्रभाग एवं समस्त स्टाफ को सहयोग देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related posts

स्टाफ नर्सों के कार्य बहिष्कार से लड़खड़ाई अस्पतालों में व्यवस्था

newsadmin

सलाम तिरंगा – स्वच्छता का उत्सव  

newsadmin

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर परेड का नेतृत्व करने वाली परेड कमांडरों को राज्यपाल ने किया सम्मानित  

newsadmin

Leave a Comment