उत्तराखण्ड

कूर्मांचल सभा ने रोपे पौधे

विकासनगर, parvatsankalp,17,07,2022

हरेला महोत्सव के तहत कूर्मांचल सभा और पछुवादून गढ़वाल सभा ने हरबर्टपुर, विकासनगर में पौधरोपण किया। कूर्मांचल महासभा की ओर से हरेला पर्व को पारंपरिक तौर तरीकों के साथ मनाया गया। हरबर्टपुर और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले कूर्मांचल के लोगों ने हरेला से पहले डिकारों (शिव परिवार की मूर्तियों) का पूजन किया गया। इसके लिए प्रत्येक कुमाउंनी परिवार में डिकारे तैयार किए गए। पूजन के बाद हरेला पर्व के तहत बच्चों के सिर पर हरेला रखकर उन्हें आशीष दिया गया। उसके बाद कूर्मांचल सभा की ओर से सामूहिक पौधरोपण शुरू किया गया, जो पूरे सावन के महीने जारी रहेगा। कूर्मांचल सभा के अध्यक्ष बीआर आर्य और सचिव जीवन चंद्र भट्ट ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि माता सती ने किसी बात पर भगवान शिव से रुष्ट होकर अनाज वाले पौधों को अपना रूप दिया और फिर गौरा रूप में जन्म लिया। तब से हरेला पर्व से पहले डिकारे बनाने और उन्हें पूजने की परंपरा है। उन्होंने बताया कि पूरे सावन माह में कुर्मांचल सभा से जुड़ा हर परिवार पौधरोपण कर रोपे गए पौधों का लालन पालन करेगा। इस दौरान कैलाश नेगी, पंकज जोशी, नवीन चंद्र पांडे, जनार्दन जोशी, विजय सिंह मेहर, नंदा बल्लभ उपाध्याय, राजेंद्र सिंह फर्त्याल आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर पछुवादून गढ़वाल सभा की ओर से हनुमद्धाम में फलदार पौधे रोपे गए। सभा अध्यक्ष राजेंद्र बिंजोला ने बताया कि सावन माह में सभा का प्रत्येक सदस्य एक-एक पौधा रोपेगा। हैल्पिंग हैंड ग्रुप की ओर से विकासनगर और आसपास के क्षेत्रों में पौधरोपण किया गया। इस दौरान सरिता रावत, बीना डोभाल, सुमन मोहन ममगाई, धीरेंद्र पटवाल, हेमचंद्र सकलानी, विष्णु महावर, अनूप रावत, अमिता नेगी, अजय जुयाल, सोनिया रमोला आदि मौजूद रहे।

Related posts

रुड़की : नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार

newsadmin

नहीं पड़ेंगी नकली लेशेज की जरूरत, ये असरदार उपाय दिलाएंगे खूबसूरत और घनी पलकें

newsadmin

सीएम धामी पहुंचे अपनी पुराने विद्यालय, पुरानी यादें साझा की

newsadmin

Leave a Comment