उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कोरोना के 32 नए केस

 

देहरादून,10,06,2022

 

 

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 109 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.68% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,957 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,291 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.06% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 20 कोरोना केस मिले हैं, जबकि हरिद्वार में 4, उधमसिंह नगर में 3, नैनीताल में 2, और टिहरी में 3 कोरोना का नया मरीज मिला है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ कोरोना मुक्त हो गया है।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 7,497 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 84,21,149 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,07,563 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,21,532 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,62,792 पहली डोज और 1,82,454 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत पर निर्मल अखाड़े के संतों ने जताया हर्ष

newsadmin

एग्जाम की तैयारी में टाइम मैनेजमेंट का है अहम रोल, इन टिप्स से पूरा कर सकेंगे गोल

newsadmin

एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 1.97 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण

newsadmin

Leave a Comment