उत्तराखण्ड

कोटद्वार प्रदेश सरकार पर भड़की कांग्रेस  

कोटद्वार(आरएनएस)।   जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार के खानपुर में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन व विधायक उमेश कुमार द्वारा कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए खुले आम फायरिंग करने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति को लेकर कांग्रेस शीघ्र ही प्रदेश सरकार का पुतला दहन करेगी। इस संबध में पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रैस वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिलकुल ही लचर हो गई है। सत्ता पक्ष के लोग ही फायरिंग करने पर उतर आए हैं, ऐसे में प्रदेश सरकार आम जन को क्या सुरक्षा देगी। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के इशारे पर ही इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। कांग्रेस और जनदवाब में आकर सरकार की ओर से उन पर कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार के मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे मतगणना अभिकर्ताओं को दंगा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। कहा कि इस सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस शीघ्र ही प्रदेश सरकार का पुतला दहन करेगी। प्रैस वार्ता में बलबीर सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसांई, अमितराज सिंह और राजा आर्य मौजूद रहे।

Related posts

सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़ की पहली झलक आई सामने, अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 मई को होगी स्ट्रीम

अपनी चाय को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए मिलाएं कुछ जड़ी बूटियां, मानसून का लें मजा

राज्यपाल ने राजाजी टाइगर रिजर्व में की जंगल सफारी  

admin

Leave a Comment