अल्मोड़ा(आरएनएस)। जिला खेल अधिकारी महेशी आर्या ने बताया कि उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत योगासन खेल आयोजन प्रबंधक हर्षित शर्मा और अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी ने वर्ल्ड योगासन और योगासन भारत के महासचिव डा. जयदीप आर्य के निर्देशानुसार डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन डा. सी के शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में प्रस्तावित आयोजन स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा का स्थलीय निरीक्षण कर खेल के आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा महेशी आर्या व उप डीएसओ अरुण बंग्याल ने टीम का स्वागत किया। टीम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच के कारण योग को 38वें राष्ट्रीय खेलों के मुख्य खेलों में सम्मिलित कर योग के विकास के लिए लगातार ध्यान दिया गया है। सरकार इसके प्रचार प्रसार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश के योगासन संघ उत्तराखण्ड का भी प्रयास है कि देश भर से पधार रहे योग खिलाड़ियों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए सभी तैयारियों की जाएंगी। मौके पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कोच लियाकत अली खान, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कोच पंकज टम्टा, योग निलयम शोध संस्थान के योग प्रशिक्षक हिमांशु परगाई उपस्थित रहे।