नई टिहरी,14,02,2023
उत्पाती बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर नई टिहरी नगर बसंत विहार की महिलाओं ने डीएम और डीएफओ से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा आये दिन बंदर लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं, जिससे लोग में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मंगलवार को नई टिहरी बंसत विहार मौहल्ले की महिलाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की। भारती सकलानी ने बताया बंदर आये दिन महिला और बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। बंदरों के डर के मारे लोग घरों से बाहर निकालने में डर रहे हैं। रीता देवी ने बताया कि बीते तीन पूर्व वह अपने घर की छत पर खड़ी थी। इसी दौरान बंदर ने उन हमला कर काट दिया। बंदरों द्वारा कई बार महिलाओं और बच्चों पर हमला करने की घटना सामने आ चुकी है। उधर डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने बताया बंदरों को पकड़ने के लिये वन विभाग को पिंजरा लगाने के निर्देश गए हैं। ज्ञापन देने वालों में कुसमु चौहान, सविता रावत, उषा नैथानी, रीतू रावत, किरन रतूड़ी, मधु बिष्ट, अर्चना नेगी, गुड्डी देवी, मधु भट्ट, उर्मिला बिजल्वाण,स्वेता रतूड़ी आदि मौजूद थी।