उत्तराखण्ड

हरिद्वार: धर्मांतरण को लेकर हंगामा, दो हिरासत में

हरिद्वार, Parvatsankalp,08,01,2023

कनखल क्षेत्र में एक घर में धर्मांतरण कराए जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा पार्षद की शिकायत पर हरकत में आई कनखल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने पर इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के राजागार्डन में एक घर में धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए आसपास के लोग एकत्र होकर मौके पर जा पहुंचे। घर में मौजूद करीब दस लोग प्रार्थना कर रहे थे।

हो हल्ला होने पर आसपास के अन्य लोग भी एकत्र हो गए। हंगामे की सूचना मिलने पर जगजीतपुर चौकी पुलिस पहुंच गई। पुलिस तुरंत दो लोगों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई। इधर, भाजपा पार्षद लोकेश पाल की अगुवाई में लोग भी एकत्र होकर चौकी पहुंच गए। पार्षद ने आरोप लगाया कि आमजन को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। चौकी पर हंगामा होने के बाद पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों लोगों को लेकर थाने ले आई। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि दोनों लोगों में एक मूल रूप से तमिलनाडु एवं एक पंजाब का निवासी है और कई वर्षों से पहाड़ी बाजार कनखल में ही रह रहे हैं। लिखित में शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की ओर से निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर आयोजित

newsadmin

नैनीताल : गोवा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजभवन नैनीताल में हुआ कार्यक्रम आयोजित  

newsadmin

कमाण्डेंट के नेतृत्व में हिमवीरों ने लगाये 100 मिश्रित पौधे  

newsadmin

Leave a Comment