Uncategorized

28 वें दिन भी जारी रहा अवैध निर्माण रोकने की मांग पर सभासदों का धरना

पिथौरागढ़। नगर में अवैध निर्माण को रोकने की मांग को लेकर सभासदों के साथ स्थानीय लोग भी धरने पर बैठे। उन्होंने कहा नगर में पालिका के भवनों व भूमि पर बेखौफ अवैध निर्माण हो रहा है। लेकिन अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ पालिका कार्रवाई से बच रही है, जबकि आम लोगों पर डंडा चल रहा है। कहा पालिका का यह रवैया संदेह पैदा करता है। सभासदों का अवैध निर्माण रोकने की मांग पर धरना 28 वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा प्रशासन व नगरपालिका की मिलीभगत से नगर में अवैध निर्माण को बढ़ावा मिल रहा है। कोई कार्रवाई न होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। जबकि आम लोगों पर कार्रवाई का डंडा चल रहा है। इस दौरान नदीम, सुरेश चंद्र जोशी, वसीम, दीपक चंद्र जोशी, भुवन चंद्र जोशी, खड़क सिंह बोहरा, बसंत बल्लभ जोशी, हरीश सिंह मेहता, अजय कुमार, दिनेश बंसल सहित कई स्थानीय लोग भी सभासदों के समर्थन में धरने पर बैठे। उन्होंने कहा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होना पालिका की कार्यशैली पर संदेह खड़ा कर रहा है। कहा पालिका को अपनी कार्यशैली में बदलाव करते हुए इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। इस दौरान सभासद पवन कुमार माहरा, कमल कुमार पाण्डेय, नीरज कुमार, रवींद्र सिंह बिष्ट, किशन सिंह खड़ायत, सरस्वती मखौलिया, भावना नगरकोटी, पूर्व सभासद चंद्रशेखर मखौलिया मौजूद रहे।

Related posts

मॉक ड्रिल : अचानक बारिश होने के कारण गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने की वजह से, विष्णुघाट, सर्वानन्द घाट-एनएच ब्रिज का क्षतिग्रस्त होने तथा दुधियाबन्ध(ठोकर नम्बर-1) में बाढ़ की स्थिति पैदा होने की मिली सूचना  

newsadmin

देहरादून : युवाओं को सुनहरा मौका देगा अग्निपथ: सीएम

newsadmin

भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती का नया अध्याय

newsadmin

Leave a Comment