उत्तराखण्ड क्राइम

उत्तराखण्ड एस.टी.एफ. की ए.एन.टी.एफ. टीम ने देर रात रायवाला क्षेत्र से 20 लाख रूपये की स्मैक के साथ तस्कर गिरप्तार

parvatsanklp,2,2023

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना रायवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए  थाना रायवाला, जनपद देहरादून स्थित तीन पानी फ्लाई ओवर के पास से अभियुक्त कपिल देव पुत्र कमल सिंह निवासी  ग्राम कंडोली, चिड़ोवाली थाना रायपुर जिला देहरादून से 207 ग्राम स्मैक बरामद  की गई एसटीएफ द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।अभियुक्त कपिल अपने ससुर आनंद कुमार पुत्र शवनाथ निवासी मण्डावली जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश के साथ मिलकर जनपद देहरादून में स्मैक की तस्करी करते थे। अभियुक्त कपिल का ससुर बरैली से तौसिफ खान नाम के व्यक्ति से स्मैक लाकर अपने दामाद कपिल तक पहुँचाता था।
पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि अभियुक्त कपिल देव अपने ससुर आनन्द कुमार के साथ रायपुर क्षेत्र में पिछले काफी समय से स्मैक की बिक्री करने की शिकायत एसटीएफ को प्राप्त हुयी जिस पर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम को इस अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी में लगाया गया कि दिनांकः 20.05.23 को अचानक अभियुक्त कपिल कुमार की तलाशी में उसके कब्जे से 207 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुयी है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख करीब आंकी गयी है।* पूछताछ में कपिल द्वारा बताया गया कि वह यह धन्धा अपने ससुर आनन्द कुमार के साथ मिलकर करता है उसका ससुर आनन्द जनपद बरेली के तौसिफ खान से स्मैक खरीदकर लाता तथा उसके स्थानीय स्तर पर बेचने के लिये कपिल देव को देता है।
कपिल देव पिछले कई मामलों में जनपद देहरादून के कई थानों से जेल जा चुका है जिसमें से एक मामला रायपुर थाने में ड्रग्स की तस्करी को लेकर भी दर्ज है। गौरतलब है कि पकड़े गये नशा तस्कर की कल शादी की सालगिरह थी, जिसके लिये उसने एक पार्टी का आयोजन भी किया था, उसका ससुर आनन्द कुमार अपने दामाद की पार्टी के आयोजन में लगा था, जिसको पकड़ने के लिये एसटीएफ टीम ने दबिश दी तो दामाद की गिरप्तारी की सूचना मिलने से फरार हो गया उसकी गिरप्तारी हेतु एसटीएफ की टीमें दबिश दे रही है।

गिरप्तार व्यक्ति का नाम पता

1- कपिल देव पुत्र कमल सिंह निवासी  ग्राम कंडोली, चिड़ोवाली थाना रायपुर जिला  देहरादून
बरामदगी का विवरण- 207 ग्राम अवैध स्मैक कीमती करीब 20 लाख रूपये मय परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन स्कूटी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
02 उप निरीक्षक विकास रावत
03 अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह
04 का दीपक नेगी
05 का विरेंद्र राणा
थाना रायवाला पुलिस टीम-     1. का0 51 अमित
2.का0 73 मुनीश

Related posts

मैं तुम्हारी जिंदगी से जा रही हूं तुम दोनों खुश रहना

newsadmin

सेहत : क्या मस्कारा लगाने से हो सकता है, आंख में इन्फेक्शन? जानें इसको लगाने का सही तरीका

newsadmin

ज्वैलरी शोरूम लूट कांड का एक और सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां दिलाने में की थी मदद

newsadmin

Leave a Comment