उत्तराखण्ड

26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

देहरादून(आरएनएस)। गुरुवार को सहसपुर विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अशोक चक्र से अलंकृत शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक पुंडीर ने इस अवसर पर शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट के साहस और बलिदान को सलाम किया। उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह बिष्ट ने अपनी जान की आहुति देकर मुंबई हमले में आतंकवादियों को न सिर्फ जवाब दिया, बल्कि देश की सुरक्षा में अपना योगदान दिया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शहीद के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि गजेंद्र सिंह बिष्ट का योगदान देशवासियों के लिए एक अमूल्य धरोहर है। उनके साहस और वीरता को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। कार्यक्रम में सुरेश उनियाल, दयानंद जोशी, सतपाल बुटोला, पूरण सिंह कंडारी, अरुणा नेगी आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
गौरव सेनानी एसोसिएशन ने दी शहीद गजेंद्र बिष्ट को श्रद्धांजलि
गौरव सेनानी एसोसिएशन ने शिमला बाईपास के गणेशपुर स्थित शहीद गजेंद्र बिष्ट के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मरणोपरान्त अशोक चक्र से सम्मानित कमांडो गजेंद्र बिष्ट ने 26/11 हमले में शहादत दी थी। शहीद की पुण्यतिथि पर सूचना के बावजूद सब एरिया उत्तराखंड से किसी भी प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने पर नाराजगी भी जताई गई। गौरव सेनानी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि शहीद स्मारक गणेशपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सैनिक काफी देर तक सब एरिया उत्तराखंड की ओर से रीत परेड किए जाने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई यहां नहीं पहुंचा। जबकि गौरव सेनानी का प्रतिनिधिमंडल की ओर से सब एरिया में इसे लेकर पूर्व में पत्र भी दिया गया था। शहीद गजेंद्र की पत्नी विनीता बिष्ट ने भी शहीद की अनदेखी पर नाराजगी जताई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर राणा, उपाध्यक्ष मनवर रौथाण, सचिव गिरीश जोशी, कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र कंडारी, खुशाल परिहार, देव सिंह पटवाल, चित्र पाल सिंह, महावीर रावत, जगदीश नेगी, प्रकाश बुटोला समेत अन्य मौजूद रहे।

Related posts

नाबालिग ने बाल संप्रेक्षण गृह में लगाई फांसी  

newsadmin

कोरोना की बढ़ती रफ्तार : उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 309 नए 3 मरीजों की मौत

newsadmin

देहरादून : बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने राजभवन कूच किया

newsadmin

Leave a Comment