उत्तराखण्ड

होली आई रे आई रे होली आई

हल्द्वानी। पूर्व दर्जा मंत्री रेनू जोशी के आवास में महिला बैठकी होली का आयोजन किया गया। जिसमें महिला होल्यारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। महिलाओं ने होली गायन व होली नृत्य के साथ-साथ सुंदर स्वांग भी किए।

शनिवार को महिला होल्यारों ने होली गीतों पर थिरककर जमकर धमाल मचाया। इस दौरान रेनू जोशी ने कैसी ये होरी मचाई कन्हाई बिरज में धूम मचाई…, डॉ. ज्योति ने होली आई रे कन्हाई रंग छलके सुना दे जरा बांसुरी, होली आई रे आई रे होली आई…., लता कुंजवाल ने चलो सखी खेले कन्हैया संग होली…., भगवती जोशी ने हरि धरे मुकुट खेले होली, सिर धरे मुकुट खेले होली, कौन शहर को कुंवर कन्हैया, कौन शहर राधा गोरी …. आदि गीतों के जरिये होली के माहौल में चार चांद लगा दिए। महिलाओं ने राधा-कृष्ण व सिया-राम के होली गीतों पर आधारित मंचन भी किया। इस दौरान कमला, मंजू, आभा, अनीता, विनीता, बीना वाठक, बीना कांडपाल, लीला कोठारी, हेमा पतलिया, कनिका, अर्पिता, वंदना पंत, नीना पंत, कमला नेगी, जिवंती बिष्ट, कविता भट्ट, पूनम जोशी समेत कई लाग मौजूद रहे।

Related posts

गर्मी बढ़ने के साथ अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज

newsadmin

जी-20 सम्मेलन की तैयारियेां के दृष्टिगत डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया

newsadmin

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर शीघ्र बनाने के दिए निर्देश  

newsadmin

Leave a Comment