उत्तराखण्ड

हिन्दू नव वर्ष पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

अल्मोड़ा(आरएनएस)। नव संवत्सर के स्वागत में मंगलवार को हिन्दू सेवा समिति की ओर से अल्मोड़ा नगर में भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा सिद्धि नौला पलटन बाजार से शुरू हुई और नंदा देवी मंदिर में शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा में स्कूल के बच्चे, छोलिया नर्तक, सांस्कृतिक दल, महिला भजन मंडली, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं सहित समिति के सभी सदियों और युवाओं ने प्रतिभाग किया। पूरा बाजार माता रानी और श्री राम के भजनों से गूंज उठा। महिलाओं ने भजन गाकर नव संवत्सर की बधाई दी। स्प्रिंगडेल स्कूल की छात्राओं ने शोभा यात्रा को अपने जयकारों और भजनों से और भी भव्य बनाया। जगह जगह पर शोभायात्रा का स्वागत बाजार में व्यापारियों द्वारा किया गया। समिति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों से हिंदू सेवा समिति नव वर्ष के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा का आयोजन करती आई है। सांस्कृतिक शोभा यात्रा में समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, सचिव कमल साह, उपाध्यक्ष किशन लाल, कोषाध्यक्ष नीरज बोरा, समिति के संरक्षक सुशील साह, आशीष वर्मा, यशवंत पवार, मनोज वर्मा, हरीश कनवाल, दीपक साह, रितेश वर्मा, भैरव गोस्वामी, मनीष जोशी, संजय वर्मा, कैलाश वर्मा, नगर व्यापार मंडल अजय वर्मा, वकुल साह, मुकुल जोशी, नरेंद्र साह, आशीष कुमार, अश्वनी नेगी, कुनाल नयाल, वैभव पांडे, प्रकाश बिष्ट आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में हुआ कार्यशाला का आयोजन

admin

नई टिहरी : मानसी और शंकर को मिला उत्कृष्ट खिलाड़ी पुरस्कार

newsadmin

राजभवन में हुआ वित्तीय एवं कर साक्षरता पर एक सेमिनार का आयोजन  

newsadmin

Leave a Comment