उत्तराखण्ड क्राइम

हल्द्वानी : शादी टूटने से आहत युवती ने फांसी लगाकर जान दी

हल्द्वानी।  रामपुर रोड चौकी क्षेत्र में शादी टूटने से आहत एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार युवती सिडकुल में नौकरी करती थी, उसी कंपनी में काम करने वाले कोटद्वार निवासी एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा था। बाद में दोनों के बीच अनबन हुई तो दोनों अलग-अलग हो गए। इसी बीच युवती के घरवालों ने उसका रिश्ता रानीखेत में तय कर दिया। जैसे ही प्रेमी को यह बात पता चली तो उसने होने वाले दूल्हे और जेठ को युवती की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो सोशल मीडिया के मध्य से भेज दी। एक माह पहले युवती की शादी कैंसिल हो गयी। तब से युवती गुमशुदगी रहने लगी थी और सिडकुल जाना भी बंद कर दिया। बुधवार को युवती ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Related posts

मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाई पाई जाने पर मेडिकल की सील

newsadmin

सड़क पर खड़े वाहन से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

newsadmin

चालान की कार्रवाई से नाराज टैक्सी यूनियन ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

newsadmin

Leave a Comment