हरिद्वार(आरएनएस)। सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया। थाना श्यामपुर, हरिद्वार क्षेत्र से वन्यजीव तस्कर गौतम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह और चन्दन सिंह पुत्र राम कुंवर निवासी, कामगारपुर, थाना मण्डावली जिला बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक हाथी दांत बरामद किया गया। जिसका वजन करीब सात किलो था। आरोपियों ने पूछताछ के आधार पर एक अन्य साथी जितेंद्र सैनी पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर, हरिद्वार को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया था। जिसके पास से हाथी का दूसरा दांत बरामद किया गया।
previous post