उत्तराखण्ड क्राइम

स्मैक तस्करी में एक गिरफ्तार, एक फरार  

हरिद्वार(आरएनएस)।  रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए पुलिस ने 8.32 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के मुताबिक शनिवार की रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी देवनगर के पास टीम को एक व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों को देखते ही उनसे बाइक वापस मोड़ी और देवनगर की तरफ भागने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो आरोपी ने बाइक को कुछ दूरी पर छोड़कर दिया और झाड़ियों की तरफ भाग गया। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बहादुर, निवासी ग्राम कोर सराय रायपुर खास थाना नागल सोती जिला बिजनौर यूपी बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Related posts

हरिद्वार सीट पर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष मदन कौशिक चल रहे पीछे, कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी ने बनाई बढ़त

admin

सेहत : अचानक उल्टी जैसा महसूस हो रहा है? इन 5 खाद्य पदार्थों के सेवन से मिलेगा आराम

newsadmin

एम्स निदेशक और शार्क टैंक जज ने विश्व हृदय दिवस पर देहरादून स्टार्टअप सनफॉक्स के पांच जीवनरक्षक उत्पाद लॉन्च किए

newsadmin

Leave a Comment