उत्तराखण्ड

स्टेशन बाजार में हॉटमिक्स न होने पर व्यापारी गुस्साए

चम्पावत, Hamarichoupal,16,02,2023

नगर के स्टेशन बाजार में एनएच की ओर से छोड़े गए अधूरे काम को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द स्टेशन बाजार में हॉट मिक्स न करने पर एनएच के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को स्टेशन बाजार के व्यापारियों ने एनएच के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि एनएच ने स्टेशन बाजार में कई जगह दो साल से अधूरा काम करके छोड़ दिया है। जिस कारण रोड में कई जगह गड्ढे हुए हैं, वाहन चलने के दौरान पत्थर उछलकर दुकानों में आ रहे हैं और दिन भर उड़ती धूल से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कई बार मांग के बाद एनएच काम को पूरा नहीं कर रहा है। व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द सड़क में डामरीकरण का कार्य पूरा न किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। एनएच के ईई दिनेश रावत ने बताया कि देवराड़ी बैंड से काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही लोहाघाट की स्टेशन बाजार में भी हॉटमिक्स का कार्य शुरू किया जाएगा। इस मौके पर दानू सुतेड़ी, नितिन माहरा, दिनेश देव, तनुज तिवारी, जगदीश चन्द्र, गौरव कापड़ी, योगेश बगौली, धनश्याम जोशी, नितिन राय, नवल कुमार, सुनील चन्द्र राय आदि मौजूद रहे।

Related posts

भारतीय किसान यूनियन डब्लू एफ फोन्डेसन का फरमान भारतीय जनता पार्टी सांसद बृजभूषण गिरफ्तारी की मांग

newsadmin

अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का अंतिम दिन रहा बहुत विशेष –

newsadmin

लोगों को जोड़ विहिप को मजबूत बनाने पर किया मंथन

newsadmin

Leave a Comment