उत्तराखण्ड

स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए सात खिलाड़ी मैसूर रवाना

रुड़की(आरएनएस)। रोलिंग स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मैसूर में पांच से 15 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पांच से 14 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। रुड़की के भी सात खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। नहर किनारे स्थित कैंप कार्यालय में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। चैंपियनशिप में रुड़की क्षेत्र के सात खिलाड़ी अर्पित तिवारी, मृंगाक त्यागी, अथर्व सैनी, अमनिन्दर सिंह, प्रांजुल रावत, अविका चौधरी और शौर्य सिंह भाग ले रहे हैं। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा गया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इससे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में मदद मिलती है। इस अवसर पर कोच प्रिंस पाल, सचिन, अंजनी कुमार तिवारी, मनोज कुमार, विपिन सैनी, सतीष त्यागी, संयोगिता तिवारी, आयुशी जैनी, भावना, प्रिया त्यागी और ममता नेगी आदि मौजूद रहे।

Related posts

बच्चों की हेल्थ के सीधे इफेक्ट करते हैं हेल्थ ड्रिंक्स, सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं इनमें मिलीं ये 4 चीजें

newsadmin

देहरादून : राज्यपाल ने किया वेल्हम बॉयज़ स्कूल में आयोजित मिलिट्री हिस्ट्री सेमिनार का उद्घाटन  

newsadmin

क्या आपको भी है देर रात खाना खाने की आदत, हो सकते है इन बीमारियों का शिकार

newsadmin

Leave a Comment